36 वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स पैदल चाल के लिए सिद्धार्थ कृष्णा को टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया गया
6 से 10 फरवरी 2021 गुवाहाटी में होने वाले जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सिद्धार्थ कृष्णा को 36 वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक पैदल चाल के लिए टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया
सिद्धार्थ कृष्णा टेक्निकल ऑफिशियल प्रोफाइल फोटो
इनके नियुक्त होने पर उत्तर प्रदेश में पैदल चाल के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा सिद्धार्थ कृष्णा वर्तमान में मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में एथलेटिक्स प्रशिक्षक पद पर कार्यरत हैं वे खुद भी राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी के साथ-साथ लेवल 1 के ऑफिशियल हैं पूर्व में वर्ष 2018 में आयोजित एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया यह प्रतियोगिता चाइना में आयोजित की गई थी इनका चयन एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी पूरे भारतवर्ष के वरिष्ठतम 20 टेक्निकल ऑफिशियल में चयन किया गया यह उत्तर प्रदेश से मात्र एक ही पैदल चाल के टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किए गए इनका चयन पैदल चाल की राष्ट्रीय जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया इनकी इस उपलब्धि पर मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य एस के लहरी सहित उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव इटावा एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार इटावा एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव एवं उत्तर प्रदेश के टेक्निकल चेयरमैन एस के यादव सहित प्रदेश के सभी एथलेटिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दी
सिद्धार्थ कृष्णा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे मूलतः उन्नाव जनपद के निवासी है वर्तमान में एथलेटिक प्रशिक्षक के रूप में मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में कार्यरत हूं मैं खुद एक पैदल चाल का खिलाड़ी रहा हूं मैं उत्तर प्रदेश के खेल छात्रावास इलाहाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय खेल प्राधिकरण बॉम्बे में भी पैदल चाल का प्रशिक्षण प्राप्त कर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय में पदक जीता नेशनल गेम्स 1999-2000 गुवाहाटी में आयोजित की गई उसमें प्रतिभाग किया नेशनल गेम झारखंड 2001 में प्रतिभाग किया मेरे द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो चीन में आयोजित हुई कांस्य पदक विजेता रहा इन्डो बांग्लादेश एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता रहा मेरे द्वारा कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया
और उन्होंने यह भी बताया कि मेरा चयन राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो 6 फरवरी से 10 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित हो रही है उसमें पैदल चाल के टेक्निकल ऑफिशियल के लिए नियुक्त किया गया है
इनके इस चयन पर इटावा एथलेटिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मयंक यादव उपेंद्र सेंगर पुष्पेंद्र सेंगर पूजा यादव नबीला राजेश गौड़ उप क्रीड़ा अधिकारी इटावा राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी इटावा विमलेश यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण सैफई कमल कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण महाराज सिंह पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी राजीव कुमार मोहम्मद जियाउर्रहमान प्रमोद कुमार पूजा यादव कमलेश कुमार यादव रामेश्वर राम सुशील देवेंद्र पाल यामिनी सिंह आदि ने बधाई दी
टिप्पणियाँ