संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉक्टर मोहम्मद जियाउर्रहमान ने बस्ती मंडल का नाम किया रोशन कई उपलब्धियां है इनके नाम

चित्र
  आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक प्रदेश संवाददाता जिला बस्ती के मोहल्ला दरिया खां, पिकौरा दत्तू राय में स्थित - "खलील मंजिल" के नाम से प्रसिद्ध अपने खानदानी मकान में जन्में पले और बड़े हुए "डॉ मोहम्मद जियाउर्रहमान" जिनके पिता का नाम महमूदुर्रहमान है । उत्तर प्रदेश के नव निर्मित जिला - "संत कबीर नगर के ग्राम- "तिलजा" के मूल निवासी "टुड्डी मौलवी" के नाम से प्रख्यात मरहूम - मौलवी मोहम्मद अज़ीज़र्रहमान साहब जो जिला "बस्ती" के खैर इंटर कॉलेज में तत्समय पढाए जाने वाले विषय - अरबी और उर्दू के महान अध्यापक रहे उन्हीं के पोते को अब अब दुनिया "डॉ मोहम्मद जियाउर्रहमान " नाम से जानेगी । जोकि सिर्फ जिला संत कबीर नगर और जिला बस्ती के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश के लिए भी एक बहुत बड़ा गर्व का विषय दिनांक 21-02-2021 के दिन बन गया है । क्योंकि जातिवाद और परिवार वाद एवं अन्य तमाम प्रकार के वादों को मो जियाउर्रहमान ने पीछे ढकेल कर देश और दुनिया से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है , जिसके लिए दुनिया की जानी मानी संस्था WORLD HUMAN RIG...

बस्ती की माटी में जन्में हॉकी प्रशिक्षक मोहम्मद जियाउर्रहमान को स्पोर्ट्स कोचिंग इन हॉकी में दी जाएगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

चित्र
  आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक बस्ती जनपद के पिकौरा दत्तू   राय के निवासी एन आई एस हॉकी प्रशिक्षक मोहम्मद जियाउर्रहमान को स्पोर्ट्स कोचिंग इन हॉकी में डब्ल्यू एच आर पी सी  दिल्ली/यूएसए के द्वारा 21 फरवरी को  इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी मोहम्मद जियाउर्रहमान वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में बतौर  हॉकी प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है इनकी देखरेख में लगभग सैकड़ों हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं मोहम्मद जियाउर्रहमान मूलतः बस्ती जनपद के पिकौरा दत्तू राय दरिया खां के निवासी हैं उनकी शिक्षा-दीक्षा बस्ती जनपद के खैर इंटर कॉलेज सेक्सरिया इंटर कॉलेज एपीएन डिग्री कॉलेज से वे गोरखपुर विश्वविद्यालय की हॉकी टीम की कप्तान भी रहे  वह भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान से हॉकी प्रशिक्षण में एन आई एस डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त कर वे पूर्व में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडि...