डॉक्टर मोहम्मद जियाउर्रहमान ने बस्ती मंडल का नाम किया रोशन कई उपलब्धियां है इनके नाम

आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक प्रदेश संवाददाता जिला बस्ती के मोहल्ला दरिया खां, पिकौरा दत्तू राय में स्थित - "खलील मंजिल" के नाम से प्रसिद्ध अपने खानदानी मकान में जन्में पले और बड़े हुए "डॉ मोहम्मद जियाउर्रहमान" जिनके पिता का नाम महमूदुर्रहमान है । उत्तर प्रदेश के नव निर्मित जिला - "संत कबीर नगर के ग्राम- "तिलजा" के मूल निवासी "टुड्डी मौलवी" के नाम से प्रख्यात मरहूम - मौलवी मोहम्मद अज़ीज़र्रहमान साहब जो जिला "बस्ती" के खैर इंटर कॉलेज में तत्समय पढाए जाने वाले विषय - अरबी और उर्दू के महान अध्यापक रहे उन्हीं के पोते को अब अब दुनिया "डॉ मोहम्मद जियाउर्रहमान " नाम से जानेगी । जोकि सिर्फ जिला संत कबीर नगर और जिला बस्ती के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश के लिए भी एक बहुत बड़ा गर्व का विषय दिनांक 21-02-2021 के दिन बन गया है । क्योंकि जातिवाद और परिवार वाद एवं अन्य तमाम प्रकार के वादों को मो जियाउर्रहमान ने पीछे ढकेल कर देश और दुनिया से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है , जिसके लिए दुनिया की जानी मानी संस्था WORLD HUMAN RIG...