बस्ती की माटी में जन्में हॉकी प्रशिक्षक मोहम्मद जियाउर्रहमान को स्पोर्ट्स कोचिंग इन हॉकी में दी जाएगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि
आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक
बस्ती जनपद के पिकौरा दत्तू राय के निवासी एन आई एस हॉकी प्रशिक्षक मोहम्मद जियाउर्रहमान को स्पोर्ट्स कोचिंग इन हॉकी में डब्ल्यू एच आर पी सी दिल्ली/यूएसए के द्वारा 21 फरवरी को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी
मोहम्मद जियाउर्रहमान वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में बतौर हॉकी प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है इनकी देखरेख में लगभग सैकड़ों हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं
मोहम्मद जियाउर्रहमान मूलतः बस्ती जनपद के पिकौरा दत्तू राय दरिया खां के निवासी हैं उनकी शिक्षा-दीक्षा बस्ती जनपद के खैर इंटर कॉलेज सेक्सरिया इंटर कॉलेज एपीएन डिग्री कॉलेज से वे गोरखपुर विश्वविद्यालय की हॉकी टीम की कप्तान भी रहे वह भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान से हॉकी प्रशिक्षण में एन आई एस डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त कर वे पूर्व में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम बस्ती में इंदिरा स्टेडियम बहराइच में भी हॉकी प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया इन्होंने भारतीय सेना की कई यूनिटों 315 फील्ड रेजीमेंट 173 फील्ड रेजीमेंट में भी हॉकी प्रशिक्षक रहे तथा 27 माउंटेन डिविजन कमांड भारतीय सेना की हॉकी टीम के प्रशिक्षक रहे वर्तमान में मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में बताओ और हां की प्रशिक्षक के रूप में खिलाड़ियों को कई वर्षों से हॉकी की बारीकियों को सिखा रहे हैं कोविड-19 जैसी हिला देने वाली महामारी के कारण स्टेडियम फील्ड कॉलेज बंद होने के कारण उन्होंने खिलाड़ियों को ऑनलाइन हो कि प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया किस कारण से खिलाड़ी का प्रशिक्षण सुचारु रुप से चलता रहा तथा ऑनलाइन खिलाड़ियों की कमियों का भी सुधारने का काम करते रहे इनके ऑनलाइन हॉकी का प्रशिक्षण कई देशों में भी कराया जाने लगा और उससे खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे हैं मोहम्मद जियाउर रहमान ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आर पी सिंह अपने पहले कोच एसपी सिंह दादा सक्सेरिया इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक रामदयाल यादव जी खैर इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक स्वर्गीय अख्तर साहब एपीएन डिग्री कॉलेज के खेल सचिव स्वर्गीय लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव जी मरहूम तनवीर आलम और एनआईए हॉकी प्रशिक्षक इमरान खान एवं मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा के प्रधानाचार्य एसके लहरी और अपने सहपाठियों को दिया इनकी इस उपलब्धि पर बस्ती हॉकी के अध्यक्ष अखिलेश दुबे जिला ओलंपिक संघ एवं हैंडबॉल संघ के सचिव अजय श्रीवास्तव असद रजा मनोज चतुर्वेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष राणा दिनेश प्रताप सिंह पिता महमूदुर्रहमान मोहम्मद नजीर वसीकुर्रहमान रहमान
मीजानुर्रहमान दिलशाद अफसर शादाब अफसर तस्फीकुर्रहमान इरशादुर्रहमान महफूज़ुर्रहमान डॉक्टर मसऊदुर्रहमान अशहदुर्रहमान नसीबुल्लाह राघवेंद्र तिवारी मनोज चतुर्वेदी मसूद अहमद रमेश मिश्रा सचिव प्रेस क्लब बस्ती महेंद्र तिवारी तबरेज आलम पुनीत दत्त ओझा जीशान हैदर रिजवी शोएब रहमान वसीम अकरम सुशील चौधरी संदीप यादव पंकज कुमार अमितेश प्रताप सिंह कमर खलील आशीष श्रीवास्तव चौधरी आदि जनपद वासियों खिलाड़ियों ने बधाई दी
टिप्पणियाँ