डॉक्टर मोहम्मद जियाउर्रहमान ने बस्ती मंडल का नाम किया रोशन कई उपलब्धियां है इनके नाम

 

आवाम ए अज़ीज़ हिन्दी साप्ताहिक

प्रदेश संवाददाता जिला बस्ती के मोहल्ला दरिया खां, पिकौरा दत्तू राय में स्थित - "खलील मंजिल" के नाम से प्रसिद्ध अपने खानदानी मकान में जन्में पले और बड़े हुए "डॉ मोहम्मद जियाउर्रहमान" जिनके पिता का नाम महमूदुर्रहमान है । उत्तर प्रदेश के नव निर्मित जिला - "संत कबीर नगर के ग्राम- "तिलजा" के मूल निवासी "टुड्डी मौलवी" के नाम से प्रख्यात मरहूम - मौलवी मोहम्मद अज़ीज़र्रहमान साहब जो जिला "बस्ती" के खैर इंटर कॉलेज में तत्समय पढाए जाने वाले विषय - अरबी और उर्दू के महान अध्यापक रहे उन्हीं के पोते को अब अब दुनिया "डॉ मोहम्मद जियाउर्रहमान " नाम से जानेगी । जोकि सिर्फ जिला संत कबीर नगर और जिला बस्ती के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश के लिए भी एक बहुत बड़ा गर्व का विषय दिनांक 21-02-2021 के दिन बन गया है । क्योंकि जातिवाद और परिवार वाद एवं अन्य तमाम प्रकार के वादों को मो जियाउर्रहमान ने पीछे ढकेल कर देश और दुनिया से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है , जिसके लिए दुनिया की जानी मानी संस्था WORLD HUMAN RIGHTS PROTECTION, INDIA/USA NEW YORK ने दिनांक 21-02-21 के दिन उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित विश्व स्तरीय मेेेेेेजर  ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज   सैफ़ाई में हाकी कोच के पद पर कार्यरत श्री "मोहम्मद जियाउर्रहमान" को -Doctor of Sports Coaching in hockey की मानद उपाधि से सम्मानित कर -"Dr. Mohd Ziyaur Rahman" बना दिया है जिनके परदादा शेख वली मुहम्मद चौधरी फ्रीडम फाइटर थे उन्हीं को बस्ती के वली बाग में अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया जो इतिहास में दर्ज है

देश प्रदेश में ही नहीं कई देशों में किया बस्ती जनपद का नाम रोशन

 डॉ0मो0 जियाउर्रहमान  को हॉकी खेल में स्पोर्ट्स कोचिंग इन हॉकी में डॉक्टरेट की मानद उपाधि डब्लू एच आर पी सी द्वारा 21 फरवरी को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर  में  दी गई इस अवार्ड सेरेमनी में डब्ल्यू एच आर टी सी के इंटरनेशनल निर्देशक अभीनाकर होटा, विलियम विट एच ई हाई कमीशन कीनिया, क्रिशटाइन सीईओ साउथ अफ्रीका अल्फ्रेड विल काउनसलर अमेरिका न्यू यार्क, भीम बहादुर प्रधान आईएएस सेक्रेटरी जनरल डब्ल्यू एच आर पी सी, जीना बोकारो  काउंसलर  डब्ल्यू एच आर पी सी फ्रांस, मोहम्मद आसिफ  डायरेक्टर  इंडियन इकोनॉमिक्स  भारत सरकार,  पुलिसा पूपा   अध्यक्ष ब्राजील डब्ल्यू एच आर पी सी आदि सम्मानित गणों की मौजूदगी में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की







 बस्ती गोविंदराम सेक्सरिया इंटर कॉलेज से कक्षा 10 व 12 की पढ़ाई की एपीएन डिग्री कॉलेज बस्ती से स्नातक किया गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया और गोरखपुर विश्वविद्यालय के  हॉकी टीम के कप्तान भी रहे चार बार अंतर विश्व विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता दो बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी हॉकी दो बार राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स एन आई एस कोचिंग हॉकी की पढ़ाई भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला पंजाब से किया राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी बी और सी प्रमाण पत्र प्राप्त भी किया है पढ़ाई के दौरान पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय विष्णु कांत शास्त्री जी द्वारा गवर्नर अवार्ड भी प्राप्त किया चार बार राष्ट्रीय अचीवमेंट खेल पुरस्कार प्राप्त है दो बार इनोवेशन स्पोर्ट्स अवॉर्ड पूर्वांचल स्पोर्ट्स अवार्ड मस्कट ओमान द्वारा भी प्राप्त है रोटरी क्लब इंटरनेशनल मिटाउन द्वारा पांच बार पुरस्कृत किया गया पूर्व मैं खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार इंदिरा स्टेडियम बहराइच एवं अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम बस्ती में बतौर हॉकी प्रशिक्षक के रूप में कई वर्षों तक कार्य किया एवं भारतीय सेना में 173 फील्ड रेजिमेंट  315 फील्ड रेजीमेंट एवं 27 माउंटेन डिवीजन इंडियन आर्मी हॉकी टीम के प्रशिक्षक भी रहे वर्तमान में लगभग 6 वर्षों से मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में और हॉकी प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं प्रशिक्षण के दौरान लगभग लगभग सैकड़ों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं एवं दर्जनों खिलाड़ी राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लगभग दर्जनों खिलाड़ी इनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर कई विभागों में सरकारी नौकरियों पर ही कार्यरत है इनकी कोचिंग कोरोनावायरस में भी लॉक डाउन का पालन करते हुए ऑनलाइन चलती रही वह ऑनलाइन ही खिलाड़ियों को हॉकी की बारीकियों को बताते रहे और उनका सुधार करते हैं उनकी कोचिंग से देश ही नहीं विदेश में भी कई क्लब और प्रशिक्षण संस्थान हॉकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैंबस्ती जनपद की पिकौरा दत्तू   राय के निवासी एन आई एस हॉकी प्रशिक्षक मोहम्मद जियाउर्रहमान को स्पोर्ट्स कोचिंग इन हॉकी में डब्ल्यू एच आर पी सी  दिल्ली/यूएसए के द्वारा 21 फरवरी को  इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी

मोहम्मद जियाउर्रहमान वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में बतौर  हॉकी प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है इनकी देखरेख में लगभग सैकड़ों हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं

और लाभान्वित हो रहे हैं मोहम्मद जियाउर रहमान ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता जमीला खातून पिता महमूदुर्रहमान के साथ पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आर पी सिंह अपने पहले कोच एसपी सिंह दादा सक्सेरिया इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक रामदयाल यादव जी खैर इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक स्वर्गीय अख्तर साहब एपीएन डिग्री कॉलेज के खेल सचिव स्वर्गीय लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव जी मरहूम तनवीर आलम और एनआईए हॉकी प्रशिक्षक इमरान खान एवं मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा के प्रधानाचार्य एसके लहरी और अपने सहपाठियों को दिया इनकी इस उपलब्धि पर बस्ती हॉकी के अध्यक्ष अखिलेश दुबे जिला ओलंपिक संघ एवं हैंडबॉल संघ के सचिव अजय श्रीवास्तव आश्चर्य अहमद पूर्व विधायक मोहम्मद नजीर समाजसेवी आसार अहमद मोहम्मद अकरम शमशादुर्रहमान असद रजा मनोज चतुर्वेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष राणा दिनेश प्रताप सिंह पिता महमूदुर्रहमान मोहम्मद नजीर वसीकुर्रहमान अजीजुल हक कुरैशी एजाज अहमद करखी शमीम उल हक महताब अहमद मीजानुर्रहमान दिलशाद अफसर शादाब अफसर शानू तस्फीकुर्रहमान  इरशादुर्रहमान  महफूज़ुर्रहमान  डॉक्टर मसऊदुर्रहमान अशहदुर्रहमान नसीबुल्लाह राघवेंद्र तिवारी मनोज चतुर्वेदी मसूद अहमद रमेश मिश्रा सचिव प्रेस क्लब बस्ती महेंद्र तिवारी तबरेज आलम पुनीत दत्त ओझा जीशान हैदर रिजवी शोएब रहमान वसीम अकरम सुशील चौधरी संदीप यादव पंकज कुमार अमितेश प्रताप सिंह कमर खलील आशीष श्रीवास्तव चौधरी आदि जनपद वासियों खिलाड़ियों ने बधाई दी

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा की स्टाफ  देवेंद्र पाल राजीव कुमार सिद्धार्थ कृष्णा प्रमोद कुमार कमलेश कुमार यादव कुश्ती प्रशिक्षक रामेश्वर तैराकी प्रशिक्षक मीतू सिंह कबड्डी शिक्षिका रणधीर सिंह बजरंग कुमार  सचिव हॉकी इटावा मोहम्मद शाहिद मोहम्मद नाजिश अतीक अहमद राम सुशील राम कुमार पुष्पाकर इंद्र कुमार रागिनी यादव कैसर जहां  पत्नी डा0 मो जियाउर्रहमान   पूजा  पाटिल यामिनी सिंह शैलेंद्र त्रिपाठी आदि ने इस उपलब्धि पर बधाई दी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता