संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वसीम रिजवी को गिरफ्तार किए जाने की जमीअत उलमा जिला पुणे की मांग

चित्र
जिला कलेक्टर के जरिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लेटर भेजा गया। सहयोगी पुणे प्रेस रिलीज 18 मार्च 2021 हालिया दिनों में कुरान मजीद पर अपना बेहूदा तबसेरा करने वाले वसीम रिजवी के बयान पर जमीयत उलेमा जिला पुणे (अरशद मदनी) की जानिब से शदीद मजम्मत का इजहार किया गया, जमीअत उलमा जिला पुणे के एक वफद ने हाफिज मोहम्मद किफायतुल्लाह अध्यक्ष जमीयत उलेमा जिला पुणे की हिदायत पर जिला कलेक्टर को एक मेमोरेंडम सौंपा और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से यह मांग की की वसीम रिजवी को फौरन गिरफ्तार किया जाए। वसीम रिजवी के बयान से समाज में अमन व शांति और भाईचारे को खराब किए जाने का काम किया गया है, कुरान मजीद एक ऐसी किताब है जो सिर्फ एक मजहब की रहनुमाई नहीं करती बल्कि पूरी इंसानियत की रहनुमाई करती है, और सारी दुनिया यह जानती है कि इस किताब में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता, वसीम रिजवी की जानबूझकर की गई इस हरकत से भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर लोगों के दिलों को तकलीफ पहुंची, इसलिए हम केंद्र सरकार से यह मुतालबा करते हैं की ऐसे शख्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए, और सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखें जो समाज और माशरे ...